कटिहार:बिहार के नगर निकायों की कठिनाइयां दूर करने के लिए उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद लगातार प्रयासरत हैं. इसको लेकर वो राज्यभर में बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में जब वो कटिहार पहुंचे तो उन्होंने यहां पर कई कार्य करवाने की बात कही. साथ ही उन्होंने जिले में सौंदर्यीकरण के कार्य की घोषणा की.
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में नगर निकायों की कठिनाइयां जल्द दूर होगी. क्योंकि जब से मैंने सूबे के नगर विकास विभाग का दायित्व संभाला है, तब से लोकल-अर्बन बॉडीज की बैठकें कर रहा हूं. उस बैठकों में महापौर, उपमहापौर, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा स्थानीय सांसद और विधायक भी हिस्सा लेते हैं. जिसमें बहुत सी चीजों की जानकारियां मिल रही हैं. वहीं, किसी तरह की आने वाली कठिनाइयों को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.