बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कन्हैया के साथ रैली करेंगे तारिक अनवर, Etv भारत से कहा- धर्म के आधार पर तय नहीं हो नागरिकता - tarik anwar rally in katihar

तारिक अनवर ने कहा कि शरण का जो आधार है, वो हमारे संविधान में हैं. वह धार्मिक नहीं होना चाहिए. सभी लोगों के लिए दरवाजा खुला होना चाहिए. किसी भी धर्म या जाति के लोग हो, अगर वह उत्पीड़ित है, उन को सताया जा रहा है तो भारत की परंपरा, संस्कृति और संस्कार रहा है कि हमने हमेशा ऐसे लोगों को शरण दिया है.

tarik anwar
तारिक अनवर

By

Published : Feb 6, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 7:14 PM IST

कटिहार: कांग्रेस नेता और पांच बार के सांसद रहे तारिक अनवर गुरुवार को कटिहार पहुंचे. वो 7 फरवरी को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सीएए के विरोध में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के साथ नजर आएंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने पूर्व सांसद तारिक अनवर से खास बातचीत की.

सवाल-2019 लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कटिहार पहुंचे हैं? क्या कुछ बदलाव देखने को मिला?
तारिक अनवर का जवाब - कटिहार में गंदगी अपने शबाब पर है. यहां आने के बाद मालूम चला कि नगर निगम के कर्मचारी स्ट्राइक पर हैं और यह स्ट्राइक पूरे बिहार में चल रही है. लेकिन बिहार सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान इस ओर नहीं है. वह दिल्ली में चुनाव अभियान में लगे हुए हैं. दुख की बात है कि एक ओर हम स्वच्छ भारत का आंदोलन चला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कटिहार की स्थिति नारकीय हो गई है.

सवाल-कल राजेंद्र स्टेडियम में होने वाले जनसभा में कन्हैया कुमार के साथ सीधा सीएए के विरोध करेंगे. आखिर सीएए का विरोध क्यों?
जवाब-हमारा इस बात के लिए कतई विरोध नहीं है कि शरणार्थी बाहर से आ रहे हैं. चाहे वह पाकिस्तान से आ रहे हो चाहे वह बांग्लादेश से आ रहे हो या फिर अफगानिस्तान से. उनको हम शरण देने के विरोध में नहीं है. उनको शरण दिया जाना चाहिए. बल्कि हम यह भी कहेंगे कि जो भी भारत के पड़ोसी देश हैं, वहां भी जो लोग धार्मिक प्रताड़ना का शिकार हुए हों, उनको शरण दिया जाना चाहिए. लेकिन शरण का जो आधार है, वो हमारे संविधान में हैं. वह धार्मिक नहीं होना चाहिए. सभी लोगों के लिए दरवाजा खुला होना चाहिए. किसी भी धर्म या जाति के लोग हो, अगर वह उत्पीड़ित है, उन को सताया जा रहा है तो भारत की परंपरा, संस्कृति और संस्कार रहा है कि हमने हमेशा ऐसे लोगों को शरण दिया है.

देखें ये रिपोर्ट

सवाल- क्या कांग्रेस सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को साथ दे रही है?
जवाब-देखिए कन्हैया कुमार भी उस आंदोलन में है. चूंकि वह छात्र नेता हैं तो पूरे देश के अंदर छात्रों को मोबिलाइज कर रहे हैं. तो हम उनके साथ हैं और इस मामले पर हम सब एक साथ हैं.

सवाल-1980 से लगातार कटिहार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ते आ रहे हैं. लेकिन आप पर आरोप है कि आपने किसी नेता को बढ़ावा नहीं दिया?
तारिक अनवर- ऐसा नहीं है. सवाल यह है कि जो भी लोग आगे आएंगे, जो काम करेंगे वह खुद-ब-खुद आगे बढ़ेंगे. कोई किसी को बढ़ाता नहीं है.

जवाब- क्या 2024 के लोकसभा चुनावों में नए नेताओं को मौका मिल सकेगा?
तारिक अनवर-अब वह तो चुनाव का समय आएगा, तो जाहिर है हम लोग कोशिश करेंगे कि नए लोगों को मौका मिले. हमने अपने समय में कई नए लोगों को मौका दिया आगे बढ़ने का. यहां विधायक भी बने और कोशिश की है कि नया लीडरशिप बढ़े. क्योंकि कोई भी राजनीतिक दल उस समय तक मजबूत नहीं होती है, जब तक उनके साथ नए लोग नहीं जुड़ते.

सवाल- क्या आप 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?
जवाब-अभी कुछ कहना मुश्किल है. वह सब पार्टी तय करेगी.

Last Updated : Feb 6, 2020, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details