कटिहार : बिहार के कटिहार में एक आरोपी की संदिग्ध मौत हो गयी है. प्राणपुर थाना के हाजत में मौत हो (youth died in police custody in katihar) गयी. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया. पुलिस के साथ मारपीट भी की. चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. इसके साथ ही पुलिस के वरीय अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं. स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें - कटिहार रेल पुलिस का अमानवीय चेहरा.. शव को रिक्शा पर लादकर ले गए अस्पताल
पुलिस पर लोगों ने किया हमला :लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इसमें करीब दस जवान जख्मी हो गए हैं. डंडखोरा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार हालत गंभीर है. नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.
''थाना घेरे हुए था. लोगों ने थाने में घुसरकर मारपीट की. वहां मौजूद महिला सिपाही को भी मारा. शराबबंदी मामले में गिरफ्तार हुआ था, उसकी मौत हो गयी. मुझे उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. 2 हजार से ज्यादा लोगों ने हंगामा किया. थाना घेर लिया. रोड ब्लाॉक करके आगजनी की. पुलिस को नहीं जाने दे रहा था.''- रामनाथ सिंह, हवलदार
''जब हमलोग प्राणपुर थाना पहुंचे तो वहां से ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. हमलोग 4 कदम पीछे हटे. हमलोगों ने काफी समझाया.''- मो. एजाज, सिपाही
लोगों ने लापरवाही का लगाया आरोप :मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि लापरवाही बरती गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. दरअसल, पुलिस ने बीती रात अमडॉल गांव से एक युवक को अवैध शराब के नशे में हिरासत में लिया था. मृत युवक की शिनाख्त प्रमोद के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
SP बोले- जांच हो रही है :बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर ही रही थी कि अचानक शनिवार को प्रमोद की संदेहास्पद हालात में मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन थाने पर पहुंच गए, आरोप लगाने लगे कि प्रमोद की मौत पुलिस पिटाई से हुई है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि "पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है."