बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA Vs INDIA: गठबंधन के नाम में कंफ्यूज हो गये 'मंत्री जी'....NDA की तारीफ में पढ़े कसीदे

बेंगलुरु की बैठक में यह तय किया गया कि विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA होगा. इसके बाद सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि नीतीश कुमार को गठबंधन का नाम पसंद नहीं है. उन्हें यह नाम एनडीए के समान लगता है. हालांकि नीतीश कुमार ने खुद इसका खंडन किया. लेकिन, आज कटिहार में मंत्री सुरेंद्र यादव जिस तरह से गठबंधन के नाम में फंस गये, उससे ऐसा लग रहा है कि अगर नीतीश कुमार गठबंधन के नाम को लेकर चिंतित थे तो उनकी चिंता सही ही थी. पढ़ें, पूरी खबर.

सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सहकारिता मंत्री
सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सहकारिता मंत्री

By

Published : Jul 19, 2023, 7:12 PM IST

सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सहकारिता मंत्री

कटिहार: बिहार के सहकारिता मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव (Cooperative Minister Surendra Prasad Yadav) बुधवार को समीक्षात्मक बैठक में भाग लेने कटिहार पहुंचे. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सहकारिता मंत्री NDA और उनके दल के बने नये गठबंधन INDIA के नाम में फंस गये. एनडीए को पहलवान बताते कसीदे पढ़ने लगे. बाद में बैठक में मौजूद अन्य लोगों ने मंत्री को उनकी गलती बतायी तब उन्होंने 2024 में इण्डिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar: 'मुझे किसी पद का कोई लालच नहीं, INDIA नाम पर नाराजगी की बात गलत.. मिलकर लड़ेंगे'

"NDA बहुत मजबूत है. जब दो पहलवानों की लड़ाई होती है तो कौन जीतेगा, यह बताना बहुत मुश्किल होता है. समय आने दीजिए NDA ताकत दिखला देगा.-"सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सहकारिता मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री

गलती में सुधार कियाः सुरेन्द्र प्रसाद यादव बुधवार को समीझात्मक बैठक में भाग लेने कटिहार पहुंचे थे. वहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया. मीडिया ने जब उनसे उनकी पार्टी के नए गठबंधन INDIA के बारे में सवाल किया तो मंत्री की जुबान फिसल गयी. वो INDIA की जगह NDA बोलने लगे. उन्होंने एनडीए को पहलवान तक कह दिया. उनके इस बयान से आसपास में रहे उनके करीबी सकते में आ गये. उन्होंने फौरन मंत्री को उनकी गलती बतायी तो उन्होंने इसमें सुधार किया.

INDIA नाम के विरोध में नीतीश:18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में यह तय किया गया कि उनके गठबंधन का नाम INDIA यानी की इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस होगा. इसके बाद सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि नीतीश कुमार को गठबंधन का नाम पसंद नहीं है. उन्हें यह नाम एनडीए के समान लगता है. हालांकि इस बात का खंडन पहले ललन सिंह ने किया बाद में नीतीश ने भी इसका खंडन किया कि उन्हें नाम पसंद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details