कटिहार:जिले में मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार ने किसानों को सब्सिडी देने की घोषणा की है. जिले में इसका लक्ष्य साठ हेक्टेयर का था. लेकिन मखाना की खेती के लिये किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही इसके लिए भारी संख्या में ऑनलाइन आवेदन भी आए. जिसके बाद कृषि विभाग ने लॉटरी के जरिए किसानों में सब्सिडी बांटी. जिले के कृषि विभाग मैदान में मखाना खेती के सब्सिडी के लिये लॉटरी का आयोजन किया गया.
लॉटरी के जरिए दी गई सब्सिडी
बिहार सरकार ने सीमांचल में मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए खेती पर सब्सिडी देने की घोषणा की है. जिले में इसका लक्ष्य साठ हेक्टेयर रखा गया है. जिसके लिये इच्छुक किसानों से कृषि विभाग ने ऑनलाइन आवेदन मंगवाया था. लेकिन सब्सिडी पाने के लिये लक्ष्य से अधिक ऑनलाइन किसानों ने आवेदन कर दिया. जिसके बाद एक बच्ची के जरिये आवेदनों का पिटारा खोला गया और लॉटरी के जरिये सब्सिडी देने की घोषणा की गई.