कटिहार:क्वारंटीन वार्ड से मजदूरों के फरार होने की घटना पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. ऋषि भवन के क्वारंटीन वार्ड में बरती गई लापरवाही के कारण सब इंस्पेक्टर संजय यादव को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, डीएम कंवल तनुज ने ऑन ड्यूटी रहे दोनों मजिस्ट्रेट के वेतन को रोकने का भी आदेश जारी किया है.
कटिहार: क्वारंटीन सेंटर से मजदूरों के फरार मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर सस्पेंड - सब इंस्पेक्टर संजय यादव सस्पेंड
कटिहार के क्वारंटीन वार्ड से मजदूरों के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में लापरवाही के आरोप में सब- इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक के ऋषि भवन से बीते रविवार को दिनदहाड़े 10 मजदूर फरार हो गए थे. इस पूरे मामले को लेकर कटिहार जिला प्रशासन हरकत में नजर आया. आनन-फानन में डीएम कंवल तनुज और एसपी विकास कुमार समेत अन्य आला-अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. अगले दिन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फरार सभी मजदूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे.
पकड़ में आए भागे सभी मजदूर
दिन में थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई और शाम होते ही फरार हुए सभी मजदूर को कटिहार पुलिस ने आजमनगर थाने इलाके से पकड़ कर लिया. उन सभी को वापस क्वारंटीन सेंटर में भर्ती कराया गया. इधर जिला प्रशासन ने मामले पर एक्शन लेते हुए वार्ड के ऑन ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार समेत एक अन्य का वेतन रोकने के आदेश जारी किए. वहीं, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सब इंस्पेक्टर संजय यादव को कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया है.