बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में दारोगा भर्ती परीक्षा शुरू, 5 लाख 86 हजार अभ्यर्थी ले रहे भाग - rampage in recruitment of sub-inspector

नवादा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया है. यहां छोत्रों ने मोबाइल में सवालों की तस्वीर खींचने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलते ही डीएम, एसडीएम, एएसपी मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत कराया.

bihar
bihar

By

Published : Dec 22, 2019, 2:20 PM IST

कटिहार: बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच दारोगा भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. इसमें पूरे राज्य से 5 लाख 86 हजार अभ्यर्थी भाग ले रहे है. इसके लिए 495 एग्जाम सेंटर बनाये गये हैं. इस परीक्षा में 100 प्रश्न होंगें और हर प्रश्न के उत्तर सही होने पर दो-दो अंक मिलेंगे. परीक्षा की वीडियोग्राफी और अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी के साथ प्रवेश के समय गेट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल सघन शारिरिक जांच करेगा.

दो पालियों में होगी परीक्षा
कटिहार में इसके लिए आठ केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 3,590 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं.यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली दस बजे से शुरू होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से आयोजित होगी. अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले परीक्षा सेंटर पर रिपोर्टिंग करना है.

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी का जांच करती पुलिस

दो उड़नदस्ता टीम का गठन
परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने की पूरी व्यवस्था की गई है. इसके लिए दो उड़नदस्ता टीम का गठन भी किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी को भी बिना फोटो और पहचान पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सफल परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी जिला पदाधिकारी ने एसडीएम और एएसपी को दिया है.

नीरज कुमार, एसडीएम

आरा में परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
आरा के नगर थाना इलाके के जैन कन्या पाठशाला में दारोगा भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है. जानकारी के अनुसार छात्र पेपर लीक होने की खबर से नाराज है, जिस कारण उन्होंने सेंटर पर जोरदार हंगामा किया. सभी छात्र एग्जाम छोड़कर सड़क पर आ गए और हंगामा करने लगे. हंगामे को देखते हुए डीएम, एसपी, एसडीपीओ समेत कई अधिकारी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया है.

नवादा में छात्रों ने किया हंगामा

नवादा में भी हंगामा
नवादा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया है. यहां छोत्रों ने मोबाइल में सवालों की तस्वीर खींचने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलते ही डीएम, एसडीएम, एएसपी मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details