बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार के वेतन वृद्धि से खुश नहीं हैं हड़ताली शिक्षक, समान काम, समान वेतन की मांग जारी

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने विधानसभा में नियोजित शिक्षकों के वेतनमान बढ़ाने के साथ सेवा शर्त भी बेहतर करने की घोषणा की. इसके बाद सरकार की इस घोषणा से नियोजित शिक्षक खुश नहीं है. शिक्षकों बताया कि जब तक सरकार समान काम के लिए समान वेतन की घोषणा नहीं करती है. तब तक शिक्षकों का हड़ताल जारी रहेगा.

striking-teachers-
striking-teachers-

By

Published : Mar 6, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 10:26 AM IST

कटिहार: बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के वेतनमान बढ़ाने के साथ सेवा शर्त भी बेहतर करने की बात की है. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने भी इस बात की घोषणा बिहार विधानसभा में की, लेकिन हड़ताली शिक्षक इस घोषणा से खुश नहीं हैं. शिक्षकों ने बताया कि सरकार उन्हें वेतन वृद्धि का लॉलीपॉप नहीं दिखाये. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को राज्यकर्मियों का दर्जा और समान काम समान वेतन की मांग जब तक पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल अनिश्चितकालीन जारी रहेगा.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर शिक्षक
बता दें कि कटिहार समाहरणालय के समीप बीते 17 फरवरी से शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. हड़ताल पर बैठे शिक्षक साधन कुमार दास ने बताया कि सरकार से उनका मुद्दा वेतन वृद्धि का नहीं हैं, उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग समान काम के लिए समान वेतन है. शिक्षक गणेश कुमार ने बताया कि सरकार से मांग करते हैं कि टीचरों को सरकार राज्यकर्मियों का दर्जा देने के साथ साथ सेवा शर्त लागू करें.

देखें रिपोर्ट

पठन-पाठन का कार्य पूरी तरह ठप
नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से शिक्षा विभाग वेंटिलेटर पर आ गया हैं. विद्यालयों में पठन- पाठन का कार्य पूरी तरह ठप है. अब देखना यह होगा कि वेतन वृद्धि की घोषणा से बेफिक्र हड़ताली शिक्षकों की मांग पर सरकार क्या रवैया अख्तियार करती है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details