बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Stone Pelting on Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस पर कटिहार में पत्थरबाजी, खिड़की का शीशा टूटा - Stone pelting case on Vande Bharat train

बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी (Stone pelting on Vande Bharat Express in Bihar) की खबर सामने आई है. कुछ असामाजिक तत्वों ने कटिहार न्यू जलपाईगुड़ी रेलखंड के बीच ट्रेन पर पथराव किया. पत्थरबाजी की वजह से खिड़की का शीशे टूटा है. आरपीएफ ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में वन्दे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी
बिहार में वन्दे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी

By

Published : Jan 21, 2023, 12:37 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार रेल मंडल से बड़ी घटना सामने आई है, जहां असामाजिक तत्वों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी (Stone pelting case on Vande Bharat train) की है. इस घटना में वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच का शीशे टूटने और डैमेज होने की खबर है. बताया जाता है कि शुक्रवार शाम लगभग 4.25 बजे ट्रेन संख्या 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर से हमला किया गया है. ट्रेन की कोच संख्या सी-6 की बर्थ संख्या 70 पर यात्रा कर रहे यात्रियों ने इस घटना की सूचना रेलवे को दी है.

पढ़ें-वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव मामलाः बिहार के किशनगंज से पुलिस अभिरक्षा में 3 नाबालिग आरोपी

पत्थरबाजी में टूटा खिड़की का शीशा: दरअसल पूरा मामला कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी रेलखंड का है. ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया दालखोला-तेलता रेलवे स्टेशन को पार करने के बाद उक्त कोच पर पथराव की घटना को अंजाम दिया गया. घटनास्थल कटिहार जिला के बलरामपुर थाना अंतर्गत आता है. घटना के कारण कोच संख्या सी-6 की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है. मामले की सूचना मिलते ही आईपीएफ दालखोला को मौके पर जाकर मामले की जांच के लिए आदेश दिए गए. बताया जाता है कि ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल की एक टीम एस्कॉर्ट कर रही थी .

तफ्तीश में जुटी पुलिस: घटना के देखते हुए कटिहार रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने पूरे मामले के तफ्तीश के आदेश दिए हैं. दालखोला आईपीएफ की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. बता दें कि इससे पहले भी इसी महीने पश्चिम बंगाल में भी ऐसे मामले देखने को मिले थे. जब वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की ओर जा रही थी तब दार्जीलिंग जिले में उस पर पत्थरबाजी की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details