कटिहार:बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह पटना जाने के क्रम में कटिहार रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंची. यहां उन्होंने अपने विभाग से जुड़ी कई बातें कही. साथ ही उन्होंने बिहार मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें- मंत्री पद की शपथ के बाद बोली लेसी सिंह,'बिहार का विकास है पहली प्राथमिकता'
मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से जो योजनाएं संचालित की जा रही उसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा. विभाग गरीबों और बीपीएल धारियों तक राशन पहुंचाने का पुख्ता इंतजाम कर रहा है. सरकार की भी यही मंशा है.
सरकार विकास कार्य को लेकर कटिबद्ध
इसके अलावा लेसी सिंह ने कहा कि सरकार राज्य में विकास कार्य को लेकर कटिबद्ध है. योजनाओं के कार्य में जो भी कमियां रह गई है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही सारी व्यवस्थाओं को सही कर लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा.