बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गरीबों और BPL धारियों तक राशन कार्ड और खाद्यान्न पहुंचाने का हो रहा प्रयास: लेसी सिंह - Leshi Singh on ration card

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि राज्य में गरीबों और बीपीएल धारियों तक उपभोक्ता राशन कार्ड और खाद्यान्न पहुंचाने का पुख्ता प्रयास किया जा रहा है. सरकार विकास कार्य को लेकर कटिबद्ध है.

statement of minister Leshi Singh regarding Consumer ration card and food grains
statement of minister Leshi Singh regarding Consumer ration card and food grains

By

Published : Feb 18, 2021, 6:16 PM IST

कटिहार:बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह पटना जाने के क्रम में कटिहार रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंची. यहां उन्होंने अपने विभाग से जुड़ी कई बातें कही. साथ ही उन्होंने बिहार मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- मंत्री पद की शपथ के बाद बोली लेसी सिंह,'बिहार का विकास है पहली प्राथमिकता'

मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से जो योजनाएं संचालित की जा रही उसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा. विभाग गरीबों और बीपीएल धारियों तक राशन पहुंचाने का पुख्ता इंतजाम कर रहा है. सरकार की भी यही मंशा है.

पेश है रिपोर्ट

सरकार विकास कार्य को लेकर कटिबद्ध
इसके अलावा लेसी सिंह ने कहा कि सरकार राज्य में विकास कार्य को लेकर कटिबद्ध है. योजनाओं के कार्य में जो भी कमियां रह गई है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही सारी व्यवस्थाओं को सही कर लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details