कटिहार: देश के सभी 543 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव को लेकर 23 मई को मतगणना होनी है. 19 मई को अखिरी चरण के मतदान खत्म होने के बाद आये एग्जिट पोल पर सियासत हो रही है. एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए फिर से सरकार बनाती दिख रही है. वहीं, विपक्ष एग्जिट पोल को सही नहीं मानते हुए महागठबंधन की जीत का दावा कर रहा है.
एग्जिट पोल पर चढ़ा सियासी पारा: NDA ने ठोकी जीत की ताल, तो महागठबंधन ने बताया निराधार
एग्जिट पोल के नतीजों पर एनडीए के घटक दलों में खुशी है. तो वहीं, महागठबंधन में शामिल दल इसे गलत बता रहे हैं. इसके चलते बयानबाजी का बाजार गर्म है.
कटिहार जदयू के जिला प्रवक्ता अमित शाह ने ईटीवी से बातचीत करते हुए बताया कि एग्जिट पोल एनडीए के इच्छा के अनुरूप है. एनडीए को अनुमान था कि पूरे देश में 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे और 350 से ऊपर सीटें जीतने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बननी है. भारत की जनता जनार्दन का यह मन है कि इस बार हम विकास के साथ चलेंगे. देश और राज्य को दो विकास पुरुष नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के रूप में मिल गए हैं.
क्या बोले आरजेडी नेता?
वहीं, बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री और राजद के नेता डॉ राम प्रकाश महतो ने एग्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि पहले भी कई बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं. इस बार के एग्जिट पोल को हम सही नहीं मानते हैं. राम प्रकाश महतो ने मीडिया हाउसेस पर सवाल उठाते हुए कहा पिछले 5 सालों में मीडिया 'गोदी मीडिया' हो चुकी है. मीडिया मालिकों को डराया गया है. इनके मालिकों को बेचा गया है. इसलिए यह 'गोदी मीडिया' का एग्जिट पोल है और इसे हम पूरी तरह से नकारते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में 20-20 सीटों पर दोनों गठबंधन आकर टिक सकते हैं.