बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी जोश में कटिहार से JDU के दुलाल, नामांकन के बाद भरेंगे हुंकार - dulal chandra goshwami

एनडीए गठबंधन ने कटिहार संसदीय सीट जेडीयू के नाम की है. वहीं, जेडीयू ने यहां से दुलाल चन्द्र गोस्वामी को टिकट दी है.

दुलाल चन्द्र गोस्वामी

By

Published : Mar 25, 2019, 8:21 AM IST

कटिहार: कटिहार संसदीय सीट से जेडीयू प्रत्याशी दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने चुनावी जोश के साथ कहा है कि एनडीए की बैठक के बाद कार्यकर्ता रिचार्ज हो गये हैं. नामांकन के बाद जिला स्तर से लेकर बूथ लेवल में कार्यकर्ता देश में पीएम मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किये विकास कार्यों के नाम पर मतदाताओं से वोट मांगेंगे.

दुलाल चन्द्र गोस्वामी सन् 1995 और 2000 में जिले की बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं, इस लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने उन्हें कटिहार की संसदीय सीट पर प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने बताया कि 25 मार्च को नामांकन करने के बाद पार्टी एक सभा करेगी. इस सभा के बाद कार्यकर्ताओं को बूस्ट कर दिया जाएगा.

दुलाल चन्द्र गोस्वामी

बीजेपी में दिखी नाराजगी
वहीं, अंदरखाने की बात माने, तो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले के खिलाफ स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. क्योंकि कटिहार संसदीय सीट बीजेपी की परंपरागत सीट रही हैं. इसके बाद जेडीयू प्रत्याशी दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि एनडीए घटक दलों की एक महवपूर्ण बैठक आयोजित की गयी थी, जिसके बाद सभी घटक दलों के प्रतिनिधियों ने चुनाव में खुलकर काम करने की बातें कही हैं.

कार्यकर्ताओं के साथ दुलाल

कटिहार को रास आयेगी जेडीयू
बीजेपी की ट्रेडिशनल सीट माने जाने वाली कटिहार संसदीय सीट में सीट शेयरिंग के बाद जेडीयू पार्टी और प्रत्याशी दोनों पहली बार लोकसभा चुनाव में यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अब तो 23 मई को पता चलेगा कि कटिहार की जनता बीजेपी के आला कमान के भरोसे पर खरा उतरती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details