कटिहार: बीजेपी विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कटिहार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके लिए वो नामांकन करने जा रहे हैं. उन्होंने चुनाव के लिए ऐसे मुद्दों को छेड़ दिया है, जिस पर किसी नेता, मंत्री या पार्टी ने गौर नहीं किया है.
BJP के विधान पार्षद अशोक का ऐलान, कटिहार से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव - bjp
कटिहार लोकसभा सीट को बीजेपी की परंपरागत सीट माना जाता रहा है. ऐसे में यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई है. इसके चलते विधान पार्षद ने ये कदम उठाया है.
अशोक अग्रवाल ने बाढ़, कटाव, विस्थापन जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने की बात कही है. किसी भी पार्टी के उम्मीदवार ने यहां बाढ़ जैसी समस्या पर चिंतन मनन नहीं किया है. कटिहार लोकसभा सीट को बीजेपी की परंपरागत सीट माना जाता रहा है. ऐसे में यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई है. इसी से खफा होकर बीजेपी विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
आप नेता भी रहे शामिल
विधान पार्षद अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात को सार्वजनिक किया. इस मौके पर कटाव और विस्थापित लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहे और पिछले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विक्टर झा भी मौजूद रहे.