बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में राज्य सरकार ने किया भास्कर महोत्सव का आयोजन, विपक्ष ने की सराहना - कटिहार महोत्सव

बीएमपी -7 पुलिस मैदान में जिला प्रशासन की ओर से सूर्य को अर्घ्यदान के बाद मनोरंजन के लिये भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएम, एसपी से लेकर कई विधायक और सांसद शामिल हुए.

कटिहार में राज्य सरकार ने किया भाष्कर महोत्सव का आयोजन

By

Published : Nov 3, 2019, 12:10 PM IST

कटिहार: जिले में राज्य सरकार ने एक अनोखी पहल की है. राज्य सरकार अब छठ के दौरान सूबे के हर जिलों में जिला प्रशासन की ओर से भाष्कर महोत्सव आयोजन करेगा. जिसमें महापर्व से जुड़े स्थानीय परंपरागत मंगलगीत, संगीत और गायन को कलाकारों की ओर से दिखाया जाएगा.

विपक्षियों ने की सराहना

भास्कर महोत्सव का हुआ आयोजन
जिले के बीएमपी -7 पुलिस मैदान में जिला प्रशासन की ओर से सूर्य को अर्घ्यदान के बाद मनोरंजन के लिये भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएम, एसपी से लेकर कई विधायक और सांसद शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भगवान सूर्य से जुड़े मंगलगीत, संगीत और गायन की प्रस्तुति की.

राज्य सरकार ने किया भास्कर महोत्सव का आयोजन

हर साल मनाया जाएगा कटिहार महोत्सव
राज्य विधानसभा में सचेतक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कला, संस्कृति और युवा विभाग के सहयोग से अब हर जिले में हर साल छठ महापर्व के दौरान अर्घ्यदान के दिन भाष्कर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम के जरिये जहां एक ओर जिला स्तरीय कलाकारों को आगे बढ़ाना हैं वहीं दूसरी ओर भगवान सूर्य से जुड़े गीत, संगीत और गायन को निखाड़ना भी हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कटिहार महोत्सव की भी अपनी रजामंदी दे दी है. इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से कटिहार महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका. लेकिन, आने वाले सालों में इसका आयोजन किया जायेगा. राज्य सरकार ने ऐसे आयोजनों के लिये 20 लाख रुपये देने की सहमति प्रदान की है.

विपक्षियों ने की सराहना
राज्य सरकार के इस निर्णय से विपक्षी भी बहुत खुश हैं और सरकार का शुक्रिया कर रहे हैं. कदवा से कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान इस फैसले काफी खुश नजर आए और उन्होंने राज्य सरकार को शुक्रिया कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details