बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: स्टेट बैंक का कर्मी कोरोना पॉजिटिव, अगले आदेश तक किया गया बंद

कटिहार में स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद बैंक को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

katihar
बैंक को किया गया बंद

By

Published : Jul 14, 2020, 4:51 PM IST

कटिहार:जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और यह आंकड़ा 483 पर पहुंच गया है. सोमवार की देर शाम जिले में 28 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसमें बैंक कर्मी, पुलिस और सरकारी कर्मी हैं. जिसके बाद सरकारी महकमे में कोरोना के दस्तक देने से आम लोगों के बीच भय व्याप्त है.

बैंक को किया गया बंद
कटिहार शहर के मिर्चाईबारी स्थित स्टेट बैंक मुख्य शाखा के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर बैंक को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. बैंक में सेनेटाइजेशन का काम शुरू किया जा रहा है. वही बैंक कर्मी के संपर्क में आए अन्य बैंक कर्मी का एहतियातन के तौर पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.


बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव
बता दें इससे पहले भी कदवा प्रखंड में एक बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. कोरोना का संक्रमण अब सभी लोगों को अपने चपेट में ले रहा है. जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी भी इसके संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. बारसोई डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी, डीआरएम बिल्डिंग के कर्मी, जिला समाहरणालय के कर्मी, सदर अस्पताल के चिकित्सक और नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


जांच के लिए भेजा गया सैंपल
घटना की जानकारी देते हुए अन्य बैंककर्मी ने बताया कि बैंक का एक कर्मी पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद हम सभी स्टाफ अपने खर्च पर एहतियातन के तौर पर अपना जांच के लिए सैंपल भेज रहे हैं. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन को इसको लेकर सूचना दी गई है. लेकिन अभी तक वहां से जांच के लिए कोई टीम नहीं आई है.

लॉकडाउन लगाने का निर्देश
जिला पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दी गई है. जब तक डीएम कोई आदेश नहीं देते, तब तक बैंक को बंद रखा जाएगा. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम कवंल तनुज ने 14 जुलाई से 20 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि मास्क लगाना अनिवार्य है. समाजिक दूरी को बनाए रखें जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. साथ ही सभी सार्वजनिक जगहों पर पाबंदी लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details