कटिहारःबिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कटिहार जिले में भी कुल 11 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन में ब्लीचिंग और सैनिटाइजर का छिड़काव करने का आदेश दिया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से शहर के दो संक्रमित इलाके में ब्लीचिंग का छिड़काव शुरू हुआ. लेकिन इसमें भी धांधली हो रही है.
कंटेनमेंट जोन में नहीं हो रहा ब्लीचिंग का छिड़काव
दरअसल, शहर के बरमसिया इलाका और ऑफिसर कॉलोनी कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आता है. जिसमें नगर निगम की ओर से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कार्य शुरू हुआ. लेकिन कर्मियों की ओर से सही से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. एक-दो घरों में छिड़काव कर दवाई खत्म होने का बहाना बनाते देखे जा रहे हैं और उस मोहल्ले से लौट जा रहे हैं.
ब्लीचिंग पाउडर का किया जा रहा छिड़काव छिड़काव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति
इस मामले में स्थानीय लोग बताते हैं कि हमारा इलाका कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत है. लेकिन नगर निगम की ओर से जो ब्लीचिंग पाउडर और सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. उसमें भी अनियमितता बरती जा रही है. छिड़काव के नाम पर सिर्फ एक दो मोहल्लों में ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. जबकि सरकार की ओर से इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई है. लेकिन स्थानीय प्रशासन इसमें अनियमितता बरत रही है. छिड़काव कर्मी दवा खत्म होने का बहाना बनाकर निकल जाते हैं. ऐसे में कंटेनमेंट एरिया में संक्रमण कैसे हटाया जा सकता है.
छिड़काव कार्य में हो रही धांधली
कटिहार शहर का अधिकांश हिस्सा कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आता है और इस संक्रमित इलाके में प्रशासन की ओर से साफ-सफाई और ब्लीचिंग का छिड़काव कार्य शुरू किया गया. लेकिन उसमें भी धांधली बरती जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन को जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि हर गली मोहल्लों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए और कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.