कटिहारःकोरोना की दूसरी लहरमें देश के करीब-करीब सभी हिस्सों में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद बिहार के प्रवासी वापस लौटने लगे हैं. इसके लिए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें का संचालन शुरू किया है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिये पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कटिहार-अमृतसर और डिब्रूगढ़-सिलचर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
30 अप्रैल से कटिहार-अमृतसर और डिब्रूगढ़-सिलचर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन - Special train
कोरोना काल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिये कटिहार-अमृतसर और डिब्रूगढ़-सिलचर के बीच एक और स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. पेश है रिपोर्ट...
katihar
ये भी पढ़ेंः सेना के डॉक्टरों ने थामा बिहटा ESIC अस्पताल की कमान
इस संबंध में जानकारी देते हुए एनएफ रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चन्द्रा ने बताया ‘यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिये कटिहार-अमृतसर के बीच एक और स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जिसे सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा. इसके अलावा डिब्रूगढ़-सिलचर के बीच भी साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी'
- ट्रेन नंबर 05733 कटिहार-अमृतसर स्पेशल आगामी 30 अप्रैल से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 10:45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 12:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन सफ्ताह में तीन दिन गुरुवार, शनिवार और सोमवार को सुबह 08:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन कटिहार पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 05944 डिब्रूगढ़-सिलचर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल डिब्रूगढ़ से एक मई से प्रत्येक शनिवार को 09: 55 बजे रवाना होगी और अगले दिन पूर्वाह्न सिलचर पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 05943 सिलचर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक रविवार को सिलचर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 04: 50 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.