कटिहार:लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासियों का बिहार आने के सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी क्रम में राजस्थान के कोटा से करीब 1200 छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन कटिहार जंक्शन पहुंची. ट्रेन से उतरने के बाद सभी छात्रों की पहले हेल्थ जांच की गई. जिसके बाद सभी को उनके गृह जिला भेजने की तैयारी शुरू हो गई. इसको लेकर स्टेशन पर मेडिकल टीम के अलावे मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी.
कटिहार के 331 प्रवासी मजदूर और छात्र
कटिहार जंक्शन पर वापस आए मजदूरों और छात्रों के स्वागत के लिए सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद स्टेशन पर मौजूद रहे. मौके पर उन्होंने बताया बिहार सरकार और केंद्र सरकार के आपसी समझौते के बाद बिहार के बाहर दूसरे राज्यों के छात्र और मजदूरों को लाया जा रहा है. यह एक बेहद सुखद क्षण है. दूसरे राज्य से सभी लोगों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी यात्रियों के हेल्थ जांच के बाद उनको बस के माध्यम से उनके गृह जिला वापस भेजा जा रहा है.