बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: कोरोना को लेकर लगाये गए स्पेशल कैंप, ट्रू नेट मशीन से होगी जांच

कटिहार में कोरोना मरीजों की जांच के लिए स्पेशल कैंप शुरू किया गया है. विशेष शिविर में रैपिड एंटीजन किट से लोगों की जांच की जायेगी. बता दें जिले में अब तक 900 से अधिक लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.

katihar
कोरोना मरीजों लिये स्पेशल कैंप

By

Published : Aug 10, 2020, 5:00 PM IST

कटिहार:जिले में एक बार फिर से कोविड-19 के मरीजों के लिये चलाये जा रहे स्पेशल ड्राइव को शुरू कर दिया गया है. नगर निगम के 15 स्थानों पर यह विशेष जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. रैपिड एंटीजन किट से मरीजों की जांच की जायेगी. बता दें 10 दिनों से चले आ रहे इस जांच शिविर को शनिवार को अचानक बंद कर दिया गया था.

जांच शिविर का आयोजन
सिविल सर्जन डॉ.डी.एन. पांडेय ने बताया कि कटिहार नगर निगम के वार्ड संख्या एक, 2, 6, 7, 8, 9, 12, 14, 15, 24, 26, 30, 39 और 45 में यह स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा. वार्ड संख्या 6 में दो जगहों पर जांच शिविर आयोजित किया जायेगा.

जानकारी देते सिविल सर्जन

रैपिड एंटीजन किट से जांच
सिविल सर्जन ने बताया कि जिला प्रशासन ने कोरोना के खिलाफ अभियान चला रखा है. जिसके तहत अभी जिले में सदर अस्पताल परिसर से लेकर स्पेशल ड्राइव करा कर जांच की जा रही है. सदर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन के जरिये मरीजों की जांच की जा रही है. जबकि विशेष शिविरों में रैपिड एंटीजन किट के जरिये मरीजों की पहचान की जा रही है.

900 से अधिक लोग हुए स्वस्थ
बता दें जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार 708 पार कर चुका है. जिसमें 900 से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बीते सात दिनों से लगातार बड़े पैमाने पर कोरोना मरीजों की पहचान सामने आयी है. जिसके बाद फिर से स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details