बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः कलयुगी बेटे ने की मां की पीट-पीटकर हत्या - पुलिस उपाधीक्षक जयप्रकाश नारायण

कटिहार में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुत्र ने की मां की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Sep 25, 2019, 10:23 PM IST

कटिहारः कोढ़ा थाना क्षेत्र के दादनगर इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां कलयुगी अजीज ने अपनी मां जुलेखा खातून की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का कारण पारिवारिक झगड़ा बताया जा रहा है.


'बीच-बचाव करने में लगी चोट'
हालांकि मृतका के दूसरे पुत्र मो. आजाद की मानें तो आरोपी पुत्र अजीज और उसकी पत्नी में आये दिन विवाद होता रहता था. उसने बताया कि कल भी अजीज अपनी पत्नी को पीट रहा था, उसी बीच, बीच-बचाव करने पहुंची जुलेखा खातून के सर पर लाठी से चोट लग गई. इस वजह से उसकी मौत हो गयी.

कलयुगी पुत्र ने की मां की पीट-पीटकर हत्या

'आपसी विवाद में हत्या'
यातायात पुलिस उपाधीक्षक जयप्रकाश नारायण ने कहा कि बेटे ने आपसी विवाद में अपनी मां की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतक का दूसरा पुत्र मो. आजाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details