कटिहारः बिहार के कटिहार में एक सनकी दामाद (Son in law Stabbed with knife to Father in law in katihar) ने अपने ससुर और बड़े ससुर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद गुस्साए मोहल्ले वालों ने दामाद को पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के डेहरिया लक्ष्मण टोला (Dehria Laxman Tola) की है. घटना में घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सनकी दामाद काे गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंःलड़की ने लुका-छिपी खेलने के बहाने से मंगेतर की आंखों में बांधी पट्टी, फिर काटा गला
पत्नी को घर ले जाने के लिए हुआ झगड़ाः घटना के संबंध में डेहरिया लक्ष्मण टोला निवासी 55 वर्षीय रामचंद्र सिंह ने बताया कि उनकी बेटी मुन्नी कुमारी एक माह पहले अपने बेटे-बेटी के साथ मायके आई हुई थी. उनका दामाद बबलू साह जो नया टोला फुलवरिया का निवासी है और शराब पीने का आदी है. सोमवार की सुबह शराब के नशे में धुत होकर उनके घर पहुंचा और पत्नी को घर ले जाने के लिए झगड़ा करने लगा. इसी बीच जब उसे रोका गया तो उसने चाकू निकाल और उनपर हमला कर दिया.
ससुर के शरीर पर किया चाकू से वारः झगड़ा होता देख जब बड़े भाई रामचंद्र साह बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन पर भी दमाद ने चाकू से हमला कर दिया. दामाद ने ससुर विजय शाह के शरीर पर आठ जगह चाकू से वार किया. जबकि बड़े ससुर रामचंद्र साह के शरीर पर पांच जगह चाकू से वार किया गया है. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.