बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ससुर को चाकू मारकर किया घायल, लोगों ने सनकी दामाद को पेड़ से बांधकर पीटा - कटिहार में सनकी दमाद की पिटाई

मायके में रह रही पत्नी के ससुराल नहीं लाैटने से नाराज दामाद ने अपने ससुर और बड़े ससुर पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. उधर दामाद (villagers beating Son in law) की भी गांव वाले ने जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दामाद को हिरासत में ले लिया.

कटिहार में सनकी दमाद की पिटाई
कटिहार में सनकी दमाद की पिटाई

By

Published : Apr 19, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 2:49 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में एक सनकी दामाद (Son in law Stabbed with knife to Father in law in katihar) ने अपने ससुर और बड़े ससुर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद गुस्साए मोहल्ले वालों ने दामाद को पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के डेहरिया लक्ष्मण टोला (Dehria Laxman Tola) की है. घटना में घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सनकी दामाद काे गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःलड़की ने लुका-छिपी खेलने के बहाने से मंगेतर की आंखों में बांधी पट्टी, फिर काटा गला

पत्नी को घर ले जाने के लिए हुआ झगड़ाः घटना के संबंध में डेहरिया लक्ष्मण टोला निवासी 55 वर्षीय रामचंद्र सिंह ने बताया कि उनकी बेटी मुन्नी कुमारी एक माह पहले अपने बेटे-बेटी के साथ मायके आई हुई थी. उनका दामाद बबलू साह जो नया टोला फुलवरिया का निवासी है और शराब पीने का आदी है. सोमवार की सुबह शराब के नशे में धुत होकर उनके घर पहुंचा और पत्नी को घर ले जाने के लिए झगड़ा करने लगा. इसी बीच जब उसे रोका गया तो उसने चाकू निकाल और उनपर हमला कर दिया.

ससुर के शरीर पर किया चाकू से वारः झगड़ा होता देख जब बड़े भाई रामचंद्र साह बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन पर भी दमाद ने चाकू से हमला कर दिया. दामाद ने ससुर विजय शाह के शरीर पर आठ जगह चाकू से वार किया. जबकि बड़े ससुर रामचंद्र साह के शरीर पर पांच जगह चाकू से वार किया गया है. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

शराब के नशे में रहता है पतिःवहीं, बबलू साह की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि उनकी शादी को 8 साल बीत चुके हैं. पति के हरकतों से वह काफी परेशान रहती थी. हर वक्त वो शराब के नशे में रहता है. जिसके कारण आए दिन घर में झगड़ा और मारपीट होता रहता था. मारपीट से तंग होकर वह अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली आई थी. मुन्नी देवी का कहना है कि अब वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है.

यह भी पढ़ें-VIDEO: हाथ में पिस्टल लेकर बार बाला ने जमकर लगाये ठुमके

इधर घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दामाद काे गिरफ्तार कर साथ ले गई. नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दामाद काे हिरासत में ले लिया गया है. वरीय अधिकारियाें दिशा निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस हिरासत में दामाद बबलू साह ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी को घर नहीं जाने दे रहे थे. इसलिए गुस्से में आकर चाकू से अपने ससुर पर हमला बोल दिया. उसने बताया कि ससुराल पक्ष के लाेग उसे काफी प्रताड़ित करते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 19, 2022, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details