कटिहार: जिले केनगर थाना में ड्रग्स देकर मानसिक स्थिति बिगाड़ने का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने दामाद पर उसकी बेटी को ड्रग्स की सुई देकर मानसिक स्थिति बिगाड़ने का आरोप लगाया है.
कटिहार: दामाद पर सास ने लगाया बेटी को ड्रग्स की सुई देने का आरोप - मानसिक स्थिति
एक महिला ने अपने दामाद पर उसकी बेटी को ड्रग्स की सुई देकर मानसिक स्थिति बिगाड़ने का आरोप लगाया है.
स्वस्थ हालत में लुधियाना लेके चला गया
मामला हृदय गंज कोसी कॉलोनी का है. जिन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी कोर्ट में पिछले 29 अगस्त को लुधियाना के रहने वाले संजीव कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद पीड़ित को उसके पति अपने साथ स्वस्थ हालत में लुधियाना लेके चला गया था. वहां पहुंचने के बाद रोज पीड़ित अपनी मां को फोन पर बताती थी कि उसके पति व अन्य लोग उसे प्रताड़ित करते हैं. विरोध करने पर ड्रग्स का इंजेक्शन देकर बेहोश कर देते हैं.
पुलिस आरोपी पति को लिया हिरासत में
महिला बताती है कि पीड़ित की मानसिक स्थिति पूरी तरह खराब होने के बाद उसके पति और चचेरे ससुर पीड़ित को बेहोशी की हालत में मंगलवार को कटिहार पहुंचा कर भाग रहे थे. वहीं, पीड़ित के हालात को देखकर मोहल्ले वालों ने उसके पति संजीव को पकड़ नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए, पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया.