कटिहार:बिहार के कटिहार से दिल को झगझोर देने वाला मामला सामने आया है. इस खबर को सुनने के बाद से पूरे गांव वालों के आंखों मे आंसू हैं. यहां अपनी मां की मौत की खबर मिलने के बाद सदमे में आकर बेटे ने भी दम तोड़ दिया है. मामला बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. विनोद कुमार सिंह के घर का है. जहां मंगलवार को पूर्व मंत्री की मां की मौत हो गयी थी. सुबह जब मां का जनाजा निकलने वाला था तो बेटे की भी अचानक सांसों की डोर टूट गयी. दोहरे मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें :कटिहार: ड्यूटी पर तैनात दारोगा की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत
जनाजे उठते ही बेटे ने तोड़ा दम:दरअसल, पूरी घटना जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के बड़ी बथना इलाके की है. जहां बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. विनोद कुमार सिंह के घर अजीबो-गरीब दोहरी मौत हुई है. बताया जाता है कि दिवंगत पूर्व मंत्री की मां बुधिया देवी की मंगलवार को मौत हो गयी थी. बुधवार को अंतिम क्रियाकर्म के लिये शवयात्रा निकलने की तैयारी थी कि इसी दौरान उसके पुत्र रामानंद सिंह की भी मौत हो गयी.
दोहरी मौत से परिजनों में कोहराम :अचानक हुई इस दोहरी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. दिवंगत रामानंद सिंह पेशे से वकील थे और कटिहार व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस करते थे. कोरोना काल के दौरान पूर्व मंत्री स्व.विनोद कुमार सिंह की मौत के बाद बीजेपी ने प्राणपुर विधानसभा की सीट दिवंगत मंत्री की पत्नी निशा सिंह को दिया था. जिसके बाद निशा सिंह विधायक चुनी गयी है. फिलहाल, अब दोनों शवों के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.