कटिहार: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और यही वजह है कि पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दिया गया है. लॉक डॉन के दौरान लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही है. ऐसे में यूथ ब्लड डोनर्स क्लब के तत्वाधान में युवाओं ने झुग्गी झोंपडिय़ों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री पंहुचाने का काम शुरू किया है.
कटिहार में लॉक डाउन के बीच जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रहे समाजसेवी - यूथ ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष सोनू खान
कटिहार में यूथ ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष सोनू खान ने बताया कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को दो किलो आटा, तेल, सब्जी और कई जरूरी सामानों की एक किट बना दी गई है. जो इनके बीच पहुंचाई जा रही है.
'संकट की घड़ी में कोई न रह जाए भूखा'
यूथ ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष सोनू खान जकी ने बताया कि कोरोना की वजहसे सरकार की ओर से जारी लॉक डाऊन से गरीबों को काफी परेशानी हो रही है. रोजाना मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई है. संकट की इस घड़ी में कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए यूथ ब्लड डोनर्स क्लब ने जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पंहुचाने का निर्णय किया है.
जरुरतमंदों को पहुंचा रहे खाद्य सामाग्री
सोनू खान ने बताया कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को दो किलो आटा, तेल, सब्जी और कई जरुरी सामानों की एक किट बना दी गई है. जो इनके बीच पहुंचाई जा रही है. बता दें कि इस काम में अंजुम जमाल हाशमी, आफताब आलम, वकील आलम, शाहिद आलम, परवेज अख्तर, लाल बाबु, मासूम अली सहयोग कर रहे हैं.