कटिहार: गरीबों की सेवा में अन्नपूर्णा रसोई काफिला की ओर से मामूली दर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है . इस आयोजन से गरीबों को काफी कम कीमत पर भोजन मिल रहा है. बताया जा रहा है कि 5 रुपये में थाली उपलब्ध कराई जाती है.
कारोबारियों की पहल
कटिहार: गरीबों की सेवा में अन्नपूर्णा रसोई काफिला की ओर से मामूली दर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है . इस आयोजन से गरीबों को काफी कम कीमत पर भोजन मिल रहा है. बताया जा रहा है कि 5 रुपये में थाली उपलब्ध कराई जाती है.
कारोबारियों की पहल
दरअसल, मामूली रकम पर गरीबों को भरपेट भोजन की कोई सरकारी और गैर सरकारी पहल नहीं हैं. यह कोशिश है कटिहार के कुछ दुकानदारों की जो अपने कमाई का कुछ हिस्सा अंशदान कर लोगों को भोजन कराते है. इस कार्यक्रम में किसी भी राजनीतिक दलों की सहभागिता नहीं होती है.
समाजसेवा का प्रयास
वहीं आयोजनकर्त्ता संजय अग्रवाल और प्रकाश चन्द्रवंशी बताते हैं कि यह महज समाजसेवा हैं. जिसमें कोशिश होती है कि गरीब व्यक्ति मामूली दाम पर भरपेट भोजन का आनन्द उठा सकें.