बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: 308 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

कटिहार में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर वाहन जांच के दौरान ऑटो से 308 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. उत्पाद विभाग के इस कार्रवाई में ऑटो ड्राइवर मंटू यादव को गिरफ्तार किया गया है.

smugglers arrested with foreign liquor in Katihar
smugglers arrested with foreign liquor in Katihar

By

Published : Mar 5, 2021, 11:00 PM IST

कटिहार: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों की चांदी है. आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर शराब तस्कर पड़ोसी राज्यों से शराब बिहार पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेथरिया पीर के समीप का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर वाहन जांच के दौरान ऑटो से 308 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. उत्पाद विभाग के इस कार्रवाई में ऑटो ड्राइवर मंटू यादव को गिरफ्तार किया गया है.

308 बोतल शराब जब्त

यह भी पढ़ें -गोपालगंज जहरीली शराब कांड : 13 में 9 दोषियों को फांसी की सजा, 4 को उम्रकैद

बताया जा रहा है शराब तस्कर पश्चिम बंगाल से जिले के ग्रामीण इलाकों से होकर कोढ़ा थाना क्षेत्र पहुंचा था. जहां उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए 125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. फिलहाल, आरोपित को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. शराब तस्कर ऑटो कि सीट के नीचे और तहखाने में शराब को छुपा कर रखा था.

यह भी पढ़ें -गोपालगंज जहरीली शराब कांड : 13 में 9 दोषियों को फांसी की सजा, 4 को उम्रकैद

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा ने बताया कि तस्करी का शराब लाए जाने की सूचना पर कोढा थाना क्षेत्र के चेथरिया पीर के समीप संदेह के आधार पर एक ऑटो को रोका गया. जहां तलाशी के दौरान ऑटो के सीट के नीचे रखे 308 बोतल कुल 125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details