कटिहार:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद भी राजधानी पटना समेत प्रदेश में लगातार शराब की तस्करी(Alcohol Smuggling) जारी है. ताजा मामला कटिहार जिले का है. जहां पुलिस ने ट्रक पर लदे अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद की है. इस मामले में आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी कर ली गई है. ट्रक चालक बिहार के सिवान जिले के वसंतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:बिहार में शराब पकड़ने के मामले में टॉप पर सारण जिला, अररिया फिसड्डी
दरअसल, पूरा मामला जिले के बलिया बेलोंन थाना क्षेत्र (Balia Belon Police Station) का है. जहां पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने स्थानीय मीनापुर फुटानी चौक (Minapur Futani Chauk ) के समीप तलाशी के दौरान ट्रक से 2,220 लीटर अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है.
ये भी पढ़ें:शराब तस्कर से बोले उत्पाद विभाग के जवान- 'डेढ़ लाख दो... सब सेट कर देंगे', फिर SP ने किया कुछ ऐसा कि...
बताया जा रहा है कि अवैध विदेशी शराब की यह खेप पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से कटिहार होते हुए सिवान ले जाया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही धरदबोचा. बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही हैं. बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि पुलिस अपने रूटीन वाहन चेकिंग पर थी.
इसी दौरान यूपी नम्बर की एक ट्रक को आते देख शक हुआ. जिसके बाद जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया. जब ट्रक की तलाशी ली गयी, तो अवैध विदेशी शराब का जखीरा बरामद हुआ. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक ओमप्रकाश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है. ओमप्रकाश सिवान के वसंतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस इस मामले के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है.
बता दें कि मद्य निषेध इकाई की ओर से जारी अगस्त की रैंकिंग में 1442 अंक के साथ सारण जिले को प्रथम स्थान मिला है. वहीं, तिरहुत रेंज के अधीन मुजफ्फरपुर 1181 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि सेंट्रल रेंज में 156 अंकों के साथ पटना तीसरे स्थान पर है. भागलपुर को 61, मधुबनी को 55, बगहा 41, जहानाबाद 45, खगड़िया 41, जमुई 20, भोजपुर 19 और पूर्णिया रेंज के अररिया को 18 अंक मिले हैं.
इसके साथ ही शराब के कारोबार को रोकने के लिए हर जिले में एंटी लिकर फोर्स का गठन किया है. इन्हें 7 मानकों पर अंक दिए जाते हैं. जिसमें गिरफ्तारी, देसी शराब की जब्ती, विदेशी शराब की जब्ती, स्पिरिट की बरामदगी, ट्रक और बड़े वाहनों की जब्ती, चार पहिया वाहनों की जब्ती और दो चक्का वाहनों की जब्ती के आधार पर अंक दिए जाते हैं. हर गिरफ्तारी पर तीन अंक. ट्रक या बड़े वाहनों की जब्ती पर 15. चार पहिया वाहन पकड़ने पर 5 अंक जबकि दो पहिया वाहन के लिए तीन अंक दिए जाते हैं.
नोट- शराब से संबंधित मामले की सूचना या शिकायतमद्य निषेद्य विभाग के टोल फ्री नंबर- 15545 पर की जा सकती है.