कटिहार:जिले के चर्चित मनीष-मोना तिहरे आत्महत्या मामले के आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिये कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है. इसकी कमान अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला को दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर चार लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी बनाया है. घटना के आठ दिन बीतने के बावजूद जिन चार लोगों के खिलाफ पुलिस एसआईटी का गठन किया गया है, उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन
कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है. जिसमें कुछ अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह टीम जल्द ही वैज्ञानिक पहलुओं की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी.