बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar News: धू-धू कर जल उठा कटिहार रेलवे सेक्शन इंजीनियर का दफ्तर और गोदाम, शॉर्ट सर्किट से हादसा

बिहार के कटिहार में रेलवे सेक्शन इंजीनियर (Railway Section Engineer in Katihar) के कार्यालय और गोदाम में भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से सब कुछ जलकर राख हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में शार्ट सर्किट से आग
कटिहार में शार्ट सर्किट से आग

By

Published : Mar 19, 2023, 9:31 AM IST

कटिहार में शार्ट सर्किट से आग

कटिहार: बिहार के कटिहार से बड़ी खबर सामने आई है, यहां आग ने कोहराम मचाया है. इसकी वजह रेलवे सेक्शन इंजीनियर के कार्यालय और गोदाम का सभी सामान जलकर खाक हो गया है. आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. वहीं देर रात काफी मशक्कत के बाद किसी तरह स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है. घटना को देखने बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, सभी लोग घटना से काफी डर गए.

पढ़ें-लालटेन से लगी झोपड़ी में आग, पांच लोग बुरी तरह झुलसे

शार्ट सर्किट से आग: पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र का हैं जहां ग्रीन शॉप पाड़ा में रेलवे सेक्शन इंजीनियर के कार्यालय और गोदाम में देर रात आग फैल गई. आग कैसे फैली इसका पता तो नहीं चला लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही हैं कि शार्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटना हुई है. सबसे पहले आग पर स्थानीय रेलवे क्वार्टरों में रह रहे लोगों की नजर गई, जिन्होंने इसे देखते हुए शोर मचाना शुरू किया. लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. उसे पहले लोगों ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए आग की फैलती लपटों पर पानी फेंकने शुरू कर दिया.

रेलवे ने जांच का दिया आदेश:घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व निगम पार्षद दीपक सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी इसका किसी को पता नहीं चला है अभी लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह फैली होगी. वहीं मौके पर आग बुझाने पहुंचे फायर मैन ने बताया कि आग लगने पर लोगों ने सूचना दी, जिसके बाद यहां आकर हमने कड़ी मशक्त कर आग पर काबू पाया. आगजनी की इस घटना से रेलवे को कितने सामानों की क्षति हुई तत्काल इसका आकलन तो नहीं किया जा सका है, लेकिन रेलवे ने पूरे मामले के तफ्तीश के आदेश दे दिये हैं. इस पूरे मामले पर मण्डल सेक्शन इंजीनियर ने जांच के आदेश दिए हैं.

"आग कैसे लगी इसका किसी को पता नहीं चला है अभी लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह फैली होगी."- दीपक सिंह, पूर्व निगम पार्षद, कटिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details