कटिहार:शराब के नशे में छह साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत (Obscene Act with Child) करने के आरोप में एसएचओ कृत्यानंद पासवान (SHO Krityanand Paswan) को जेल भेज दिया गया है. उसके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-जानिए कहां SP Office के बाहर दारू Party, पुलिस सहायता केन्द्र में नशेड़ियों का कब्जा
कृत्यानंद पासवान कटिहार ( Katihar) के अनुसूचित जाति / जनजाति थाना में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात था. उसके खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (SP Vikas Kumar) ने बताया कि कृत्यानंद पासवान के खिलाफ मेडिकल जांच रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है. इस मामले में स्थानीय सहायक थाना में दो केस दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चलेगी. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय को सारी जानकारी भेजी गई है.'