कटिहारः जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. बुधवार की रात तीन अलग- अलग जगहों पर बाइक और ऑटो की भिड़ंत हो गई. जिसमें सात लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
कटिहारः तीन जगहों पर बाइक-ऑटो की टक्कर, सात गंभीर रूप से घायल - सहायक थाना क्षेत्र
पहली घटना आजमनगर थाना क्षेत्र के पलसा गांव के पास की है. जहां बाइक और ऑटो के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. दूसरी घटना के सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धूचक इलाके की है. जहां दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, तीसरी घटना कटिहार मनिहारी रोड पर की है. जहां दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
![कटिहारः तीन जगहों पर बाइक-ऑटो की टक्कर, सात गंभीर रूप से घायल katihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6054645-thumbnail-3x2-katihar.jpg)
तीन जगहों पर दुर्घटना
पहली घटना आजमनगर थाना क्षेत्र के पलसा गांव के पास की है. जहां बाइक और ऑटो के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. दूसरी घटना के सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धूचक इलाके की है. जहां दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, तीसरी घटना कटिहार मनिहारी रोड पर की है. जहां दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी इंटरमीडिएट के छात्र
बताया जा रहा है कि तीसरी घटना में शामिल सभी युवक इंटरमीडिएट के छात्र हैं. जो परीक्षा देकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.