कटिहार:जिले में रेल मंडल ने एक बड़ा फैसला लिया है, जहां सीनियर कॉमर्सियल क्लर्क अविनाश कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. वे कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी में पदस्थापित थे.
कटिहार: सहकर्मी से मारपीट के आरोप में सीनियर कॉमर्सियल क्लर्क बर्खास्त - कटिहार रेल मंडल
एनजेपी में पोस्टेड सीनियर कॉमर्सियल क्लर्क अविनाश कुमार पर 2017 में अपने सहकर्मी बंधन उरांव के साथ मारपीट का आरोप लगा था.
क्या है मामला?
ये कार्रवाई सीनियर कॉमर्सियल क्लर्क पर अपने सहकर्मी के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के आरोप में की गई है. जहां एनजेपी में पोस्टेड सीनियर कॉमर्सियल क्लर्क अविनाश कुमार पर 2017 में अपने सहकर्मी बंधन उरांव के साथ मारपीट का आरोप लगा था. साथ ही केस दर्ज हुआ था. इसके बाद वर्ष 2018 में स्थानीय न्यायालय ने आरोप को सही पाते हुए रेलवे को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया.
फैसले के खिलाफ दी थी अर्जी
बता दें कि न्यायालय के फैसले के खिलाफ आरोपी अविनाश कुमार ने भी हाईकोर्ट में अर्जी दी थी. लेकिन वरीय अदालत की ओर से कार्रवाई पर स्टे का ऑर्डर दे दिया गया. जिससे सुनवाई के दौरान अदालत में वे मुकदमा हार गए.