कटिहार:बारसोई अनुमंडल मुख्यालय के प्रांगण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और रसोईया संघ के महिलाओं ने भाकपा माले नेत्री जूही महबूबा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. साथ ही 9 सूत्री मांग पत्र बारसोई एसडीओ पवन कुमार मंडल को सौंपा गया.
कटिहार: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने 9 सूत्री मांग को लेकर किया प्रदर्शन - स्वयं सहायता समूह का प्रदर्शन
कटिहार में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने 9 सूत्री मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीओ को मांग पत्र सौंपा गया.
स्वयं सहायता समूह
मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
मांग पत्र के अनुसार कोरोना काल के दौरान बेरोजगार हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से लिए गए लोन को माफ करने सहित अन्य आठ मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सहायता करने की मांग की है.
एसडीओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस मामले में एसडीओ पवन कुमार मंडल ने मांग पत्र लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं की मांग पर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.