बिहार

bihar

कटिहार: पोस्टल बैलेट से चुनाव कराने को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Oct 12, 2020, 8:51 AM IST

जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर कोरोना संक्रमित, दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं से पोस्टल बैलट से मतदान कराया जाएगा. इसे लेकर सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

sector officers were trained to conduct elections through postal ballot
पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

कटिहार:इस वर्ष कोरोना काल के दौरान हो रहे विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराने का निर्णय लिया गया है. कोरोना संक्रमित, दिव्यांग और वृद्ध मतदाता पोस्टल बैलट से मतदान करेंगे. वहीं पोस्टल बैलेट चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इसे लेकर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिले में हलचल तेज हो गई है. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है. रविवार को विकास भवन के सभागार में जिला पदाधिकारी कंवल तनुज के नेतृत्व में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सेक्टर पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग ने जारी दिशा-निर्देश के संबंध में कोरोना काल के चलते बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना संक्रमित मरीजों को बैलेट पेपर से मतदान कराने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान
विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कोरोना संक्रमित मरीजों को भी मतदान करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमित मरीजों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा. इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन और दिव्यांगजन पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके साथ ही जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही 7 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे.

टीम को भेजा जाए्गा घर
इस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता और कोरोना संक्रमित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए चुनाव कराया जाएगा. इसे लेकर मतदाताओं से उनकी इच्छा प्राप्त की जा रही है और जो भी ऐसे मतदाता इच्छुक होंगे वैसे लोगों के लिए प्रशासन के माध्यम से दो लोगों की टीम उनके घर भेजे जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन के माध्यम से पोलिंग टीम का गठन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details