बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः माध्यमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर राज्य के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. साथ ही स्कूलों में तालाबंदी और मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किए हुए हैं. जिस कारण पूरे राज्य में पठन-पाठन ठप हो गया है.

katihar
katihar

By

Published : Mar 11, 2020, 5:38 PM IST

कटिहारःजिले में माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का हड़ताल जारी है. पिछले 25 फरवरी से शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. साथ ही मूल्यांकन कार्यों का भी बहिष्कार किया है. वहीं, शिक्षकों ने स्थानीय बीजेपी विधायक को सरकार से सकारात्मक वार्ता को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

शिक्षकों का हड़ताल जारी
जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव अशोक पाठक ने बताया कि जब तक राज्य सरकार इनके राज्य नेतृत्व को बुलाकर समझौता नहीं करती, तब तक इनका अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा और मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार होता रहेगा. इनकी मानें तो बिहार सरकार ने माध्यमिक शिक्षकों के लिए सातवां वेतनमान और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए आठवां वेतनमान लागू करने की बात कही थी. बावजूद अभी तक यह लागू नहीं हो सका है. इसलिए सरकार से सकारात्मक वार्ता को लेकर बुधवार को सत्तारूढ़ दल के विधायक को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपी गई है, ताकि वह इलाके के विधायक होने के कारण शिक्षकों पर ध्यान दें और हमारी मांगों को पूरी करने में मदद करें.

देखें पूरी रिपोर्ट

विभिन्न मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
वहीं, स्थानीय बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के सैकड़ों शिक्षक मिलने पहुंचे और उनके छह सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की गई है. सरकार से उनकी अपेक्षा है कि उनकी मांगों को सहानुभूति पूर्वक लागू किया जाए. उन्होंने बताया कि 16 मार्च से विधानसभा का सत्र है और स्थानीय विधायक होने के नाते इन बिंदुओं पर मुख्यमंत्री जी से चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details