बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराध पर नियंत्रण को लेकर SDPO ने बुलाई बैठक, कटिहार अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष रहे मौजूद

चुनाव को लेकर एसडीपीओ ने थाना अध्यक्षों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर एक बैठक की. अपराध नियंत्रण, कांडों का निष्पादन, विधि व्यवस्था को लेकर थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए गए.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Sep 5, 2020, 10:50 AM IST

कटिहार: जिले में शुक्रवार को कटिहार पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में कटिहार अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष और सर्किल इंस्पेक्टर के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर एक बैठक की गई. इस बैठक में कटिहार अनुमंडल के सभी 16 थाना के अध्यक्ष और तीन अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे.

एसडीपीओ अमरकांत झा

कई विषयों पर की गई चर्चा
बैठक में मुख्य रूप से थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि थाना में लंबित पड़े फाइल को जांच कर अविलंब अभियुक्तों को गिरफ्तार करें, नियमित वाहन चेकिंग, सीमा क्षेत्र में नियमित गश्ती, फरार वारंटी को गिरफ्तार करने सहित कई निर्देश दिए गए. साथ हीं बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने, अपराधियों पर कड़ी निगाह रखने, थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती तथा सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष नजर रखने के लिए और फरार अपराधियों की कुर्की जब्ती के साथ सभी केस के अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिया गया कि सभी कांड प्रतिवेदन कार्यालय को सौंपा जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

अपराध पर नकेल कसने के दिए निर्देश
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया आने वाले दिनों में बिहार में विधानसभा चुनाव है. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो इसको लेकर कटिहार अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की गई. जिसमें सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण, रात्री गस्ती, अपराधियों की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती, वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details