कटिहार:सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के एनएच 77 स्कॉरपियो ने एक वृद्ध को कुचल दिया. जिससे कि वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लकेर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
कटिहार में NH-77 पर स्कॉर्पियो ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत - Road accident in nh 77
फलका थाना के एनएच 77 पर सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
फलका थाना के स्टेट हाइवे 77 पर बरेटा हाई स्कूल के समीप तेज रफ्तार से आ रही स्कोर्पियो ने सड़क किनारे खड़े वृद्ध को रौंदते हुए सड़क किनारे पलट गई. इसके बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से पीड़ित वृद्ध को स्थानीय फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मरीज की हालत गंभीर देखते हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतक के पुत्र चंदन रविदास ने बताया कि उसके पिता कुछ काम के लिए घर के बाहर निकले थे. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे वाहने ने उनको ठोकर मार दी. जिससे कि उनकी मौत बहो गई. पुलिस ने बताया कि फिलहाल स्कोर्पियो को जप्त कर लिया गया हैं और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ममाले की जांच कर रही है.