कटिहार : जिले में गंगा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. जिले के अमदाबाद प्रखंड के बबलाबन्ना गांव में चंद दिनों पहले कटाव की वजह से देखते ही देखते चार कमरे का सरकारी स्कूल गंगा नदी के गर्भ में चला गया था. आज इसके बाकी के हिस्से को भी गंगा बहाकर ले गयी.
महज सात सेकेंड के भीतर ही स्कूल नदी में समा गया. स्थानीय लोगों ने जो वीडियो बनाया है उसमें आप साफ-साफ देख और समझ सकते हैं कि गंगा किस रूप में यहां कहर बरपा रही है. इन दिनों गंगा नदी में तेजी से कटाव हो रहा है. इसी स्कूल का चार कमरा करीब महीने भर पहले कटकर नदी में समा गया था. यह मुख्य हिस्सा था जो सोमवार को कट कर गंगा नदी में विलीन हो गया.
कटाव में बहा विद्यालय भवन ग्रामीणों में है दहशत
इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ हैं लेकिन लगातार हो रहे कटाव से स्थानीय ग्रामीण दहशत में हैं और अनहोनी की आशंका के मद्देनजर रतजगा कर रहे हैं. जिला शिक्षा विभाग ने गंगा कटाव को देखते हुए पहले ही स्कूल में पढ़ने वाले करीब चार सौ बच्चों को समीप के दूसरे विद्यालय में टैग कर दिया था.
पांच सरकारी स्कूल नदी में समा चुके हैं
इस कटाव के कारण इलाके के पांच और सरकारी स्कूल नदी में समा चुके हैं. जिसमें मध्य विद्यालय धन्नीटोला, मध्य विद्यालय कृष्णनगर केवाला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खट्टी भवानीपुर, मध्य विद्यालय खट्टी विशनपुर सहित अन्य कई स्कूल शामिल हैं.
'विभाग और प्रशासन को लिख चुके हैं पत्र'
स्कूलों के नदियों में विलीन होने से कुछ दिनों पहले ही शिक्षा विभाग ने बाढ़ नियंत्रण विभाग और स्थानीय प्रशासन को पत्र लिख चुका है. ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग लापरवाह है. कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेशचन्द्र देव बिंद कह रहे हैं कि कटाव की जद में स्कूलों को जाने से रोकने के लिए हम विभाग और प्रशासन को पत्र लिख चुके हैं. लेकिन जब गांव ही पूरी तीव्र गंगा में बह जाए तो क्या कहा जा सकता है.