बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: फर्जी हस्ताक्षर कर एमडीएम के 800 क्विंटल चावल का गबन, FIR दर्ज - कटिहार में चावल कालाबाजारी

कटिहार में फर्जी हस्ताक्षर कर एमडीएम के 800 क्विंटल चावल गबन कर लिया गया है. इसकी कीमत बाजार में लाखों रुपये के बताये जाते हैं.

scam of Mid Day Meal rice
scam of Mid Day Meal rice

By

Published : Apr 25, 2021, 10:59 PM IST

कटिहार: जिले के बारसोई प्रखंड इलाके में अनाज के हेरा-फेरीका बड़ा मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सरकार के निर्देशानुसार बीते वर्ष लॉकडाउन के समय स्कूली बच्चों के लिये करीब 799.90 क्विंटल चावल आपूर्ति की गयी थी. चावल का आवंटन एसआईओ गोदाम से निर्गत किया जाता है.

ये भी पढ़ें:अनाज की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं होगी: लेसी सिंह

अनाज की कालाबाजारी
जिसे मध्याह्न भोजन पदाधिकारियों की ओर से आवंटित चावल वितरण सूची और एसआईओ प्रखंड साधन सेवी को निर्गत किया जाता है. इसके बाद संवेदक के साथ गोदाम से संयुक्त हस्ताक्षर के बाद निर्गत किया जाता है. लेकिन अधिकारियों ने संवेदक के साथ सांठ-गांठ कर फर्जी हस्ताक्षर कर करीब 800 क्विंटल अनाज का उठाव कर कालाबाजारी कर बेच दिया.

बारसोई थाने में प्राथमिकी दर्ज

बताया जाता है कि यह उठाव तीन बार में किया गया. मामले की पोल खुलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. शिक्षा विभाग के डीपीएम (अरुण कुमार) बताते हैं कि 799.90 क्विंटल चावल का उठाव हुआ है.

ये भी पढ़ें:अनाज की कालाबाजारी कर रहे डीलर, ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई मदद की गुहार

बारसोई थाने में प्राथमिकी दर्ज
इसके लिये एसआईओ को प्रखंड साधनसेवी को दिया जाता है. जिसके बाद संवेदक की ओर से संयुक्त हस्ताक्षर से गोदाम से अनाज उठाव करने का प्रावधान है. प्रखंड साधन सेवी शिवशंकर पासवान के आरोप के बाद बीईईओ बारसोई मुमताज अहमद ने बारसोई थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details