कटिहार: जिले के बारसोई प्रखंड इलाके में अनाज के हेरा-फेरीका बड़ा मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सरकार के निर्देशानुसार बीते वर्ष लॉकडाउन के समय स्कूली बच्चों के लिये करीब 799.90 क्विंटल चावल आपूर्ति की गयी थी. चावल का आवंटन एसआईओ गोदाम से निर्गत किया जाता है.
ये भी पढ़ें:अनाज की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं होगी: लेसी सिंह
अनाज की कालाबाजारी
जिसे मध्याह्न भोजन पदाधिकारियों की ओर से आवंटित चावल वितरण सूची और एसआईओ प्रखंड साधन सेवी को निर्गत किया जाता है. इसके बाद संवेदक के साथ गोदाम से संयुक्त हस्ताक्षर के बाद निर्गत किया जाता है. लेकिन अधिकारियों ने संवेदक के साथ सांठ-गांठ कर फर्जी हस्ताक्षर कर करीब 800 क्विंटल अनाज का उठाव कर कालाबाजारी कर बेच दिया.