बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: सलुईस गेट खुलने से किसानों को राहत, फसल बर्बाद होने से बचने की उम्मीद - District Council Member Tauqir Alam

कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने स्थिति का जायजा लेते हुए कार्यपालक अभियंता को निर्देश देकर सलुईस गेट खुलवा दिया है. वहीं गेट खुल जाने के बाद विश्वास है कि अब किसानों की फसल बर्बाद होने से बच जाएगी.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Aug 6, 2020, 9:00 PM IST

कटिहार:जिले में बारिश का पानी किसानों के खेतों में भर जाने के कारण बरारी प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में धान की फसल बर्बाद हो रही थी. वहीं बारिश का पानी खेतों से बाहर निकालने के लिए पिछले कई दिनों से किसान स्थानीय प्रशासन को लिखित आवेदन देकर सलुईस गेट खोलने की मांग कर रहे थे. किसानों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए सदर एसडीएम नीरज कुमार अपने दल-बल के साथ बरारी क्षेत्र पहुंचकर सलुईस गेट खुलवा दिया.

कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने स्थिति का जायजा लेते हुए कार्यपालक अभियंता को निर्देश देकर सलुईस गेट खुलवा दिया है. वहीं गेट खुल जाने के बाद विश्वास है कि अब किसानों की फसल बर्बाद होने से बच जाएगी. मौके पर मौजूद एसडीएम नीरज कुमार ने बताया बरारी प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में वर्षा का पानी जमा होने के कारण किसानों के खेतों में जलजमाव हो गया था, जिस कारण उनके फसल बर्बाद हो रहे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जरुरत होने पर बंद कर दिया जाएगा गेट
नीरज कुमार ने आगे कहा कि बारिश का पानी खेतों के साथ-साथ लोगों के घरों में भी घुस रहा था. इसलिए कार्यपालक अभियंता के देखरेख में सलुईस गेट को खोलने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि आगे जब जरुरत होगी तब गेट को बंद कर दिया जाएगा. वहीं बरारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सह भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि कटिहार जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इसलिए फसलों को बचाने का एकमात्र उपाय सलुईस गेट को खोलना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details