बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, कई घायल - school bus accident in katihar

स्कूल बस पोठिया ओपी क्षेत्र के डूमर चौक के पास बस पलटी है. जिसके तुरंत बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. लोगों के मुताबिक बस ड्राइवर तेज गति में बस चला रहा था.

पलटी बस

By

Published : Nov 19, 2019, 5:21 PM IST

कटिहार: जिले के सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस दुर्घटना में 7 बच्चे घायल हो गए हैं. वहीं, घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर लोगों ने घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी के हालत सामान्य बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- नालंदा: JDU नेता पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

40 बच्चे थे बस में सवार
जानकारी के मुताबिक स्कूल बस पोठिया ओपी क्षेत्र के डूमर चौक के पास बस पलटी है. जिसके तुरंत बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. लोगों के मुताबिक बस ड्राइवर तेज गति में बस चला रहा था. तभी दुर्घटना हुई. बस में कुल 40 बच्चे सवार थे. जिसमें 7 घायल हो गए.

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी

सभी बच्चे खतरे से बाहर
बता दें कि सभी घायल बच्चे खतरे से बाहर हैं. सभी का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं, दुर्घटना में नवल कुमार छात्र का हाथ टूट गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन सहित स्थानीय पोठिया ओपी पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

'ड्राइवर की लापरवाही से हुई घटना'
सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया डूमर चौक के पास सेंट जोसेफ स्कूल की बस पलटी है. जिसमें 7 बच्चे घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. एसडीपीओ ने कहा कि बस ड्राइवर की लापरवाही से घटना हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details