बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार : दवा व्यवसाई से अपराधियों ने हथियार के बल लूटे डेढ़ लाख - पोठिया ओपी क्षेत्र के बखरी मोड़ पर लूट

जिले के पोठिया ओपी क्षेत्र के बखरी मोड़ के समीप अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने दवा व्यवसायियों से हथियार का भय दिखाकर डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुटी.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Aug 29, 2020, 10:47 PM IST

कटिहार: जिले के पोठिया ओपी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो निकले. बदमाशों ने दवा व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपये की लूट की है. मामला उस वक्त का है, जब दवा दुकान से पैसे लेकर घर वापस जा रहा था. इस बीच पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे लूट लिया.

बता दें कि घटना शुक्रवार की देर शाम जिले के पोठिया ओपी क्षेत्र के बखरी मोड़ के समीप अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने दवा व्यवसायियों से हथियार का भय दिखाकर डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

बखरी मोड़ पर लूटपाट को दिया अंजाम
बताया जा रहा है दवा व्यवसायी पूर्णिया के एक दवा दुकान में दवा पहुंचा कर पैसे लेकर ऑटो से अपने घर वापस जा रहा था. इस दौरान पोठिया ओपी के बखरी मोड़ के समीप बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने ऑटो रुकवाकर हथियार का भय दिखाकर दवा व्यवसायियों से पैसे लूट लिए गए. वहीं लूटपाट कर अपराधी कुर्सेला थाना क्षेत्र की ओर फरार हो गए है.

अमरकांत झा, सदर एसडीपीओ, कटिहार

ऑटो चालक से किया गया पूछताछ
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया दवा व्यवसाई से डेढ़ लाख रुपये की लूट हुई है. इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन में जुट गई है. उन्होंने बताया व्यवसाय ऑटो से अपने घर जा रहे थे इस क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं आटो पिछले 1 महीने से संदिग्ध अवस्था में चल रहा है. शक के आधार पर ऑटो ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. मामले में जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details