कटिहार: जिले के सुधानी ओपी थाना क्षेत्र के मईलवासा गांव में चोरों ने एक स्वर्ण व्यवसायी के घर में जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने लूटपाट करते हुए करीब 3 लाख के जेवर और 70 हजार नकद पर हाथ साफ किया. इतना ही नहीं लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने गृहस्वामी और उसके परिजनों पर खंजर से वार कर दिया. जिस वजह से स्वर्ण व्यवसायी और उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि जब व्यवसायी ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सूचना भी दी, लेकिन चोर-पुलिस के रेस में बदमाशों ने पुलिस को पीछे छोड़ दिया.
कटिहार: स्वर्ण व्यवसायी के घर लूट, चोरों ने जेवर और नकद पर किया हाथ साफ - डॉग स्क्वायड की टीम
कटिहार में देर रात बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी के घर में लूटपाट की. अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर व्यवसायी समेत उनकी बहू पर चाकू से वार कर दिया. जिस वजह से वे गंभीर रूप से धायल हो गए.
![कटिहार: स्वर्ण व्यवसायी के घर लूट, चोरों ने जेवर और नकद पर किया हाथ साफ कटिहार SP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6341763-822-6341763-1583677380638.jpg)
जारी है छापेमारी- एसपी
इस मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने जिले के एसपी विकास कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली जा रही है. डॉग स्क्वायड इस मामले पर काम कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
15 -20 की संख्या में थे बदमाश
घटना के बारे में बताया जाता है कि सुधानी ओपी थाना क्षेत्र के मईलवासा गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी हरेन्द्र प्रसाद साह के घर पर देर रात 15-20 अपराधियों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने लूटपाट करते हुए व्यवसायी हरेन्द्र प्रसाद साह और उनकी बहू को चाकू मारकर घायल कर दिया था. हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस जरूर पहुंची. लेकिन, पुलिस को देखते ही अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने बदमाशों का कुछ दूर तक पीछा भी किया. लेकिन पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में असफल रही.