बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: जना बैंक कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस - Robbery from bank employee

जना बैंक कर्मी से डेढ़ लाख रुपये की लूट की गई. बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया.

katihar
बैंक कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपये की लूट

By

Published : Dec 9, 2020, 12:09 PM IST

कटिहार:पोठिया ओपी क्षेत्र के छोहार डूमर लोहा पुल के समीप दो बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक के कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपए लूट कर डूमर चौक की तरह भाग निकले. पीड़ित बैंक कर्मी अपने दोस्त के साथ छोहार, मोहजान और चकला गांव से करीब डेढ़ लाख रुपया लोन का बकाया राशि वसूल कर लौट रहा था. तभी दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी समेली प्रखंड क्षेत्र के छोहार डुमर लोहा पुल के समीप लूट की घटना को अंजाम दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित बैंक कर्मी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गए और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी शुरू कर दी.

फलका थाना के पोठिया ओपी क्षेत्र में लगातार लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन पुलिस इस अपराध पर नियंत्रण करने में असफल दिख रही है. 4 दिन पहले भी 1 लाख 97 हजार रुपए की लूट की गई थी. जिसमें अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details