बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में बंधन बैंक कर्मी से लूट, बदमाशों ने हथियार दिखाकर लूटे सवा लाख रुपये - Robbery from Bandhan bank worker in Katihar

कटिहार में बंधन बैंक कर्मी से लूट (Robbery From Bandhan Bank Worker In Katihar) हुई है. दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब सवा लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार में बंधन बैंक कर्मी से लूट
कटिहार में बंधन बैंक कर्मी से लूट

By

Published : Apr 21, 2022, 7:03 AM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार (Katihar Crime News) में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है. अपराधी आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है. जहां हथियारबंद बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मी से करीब सवा लाख से अधिक की रकम लूट (Robbery In Katihar) ली. वारदात के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक एक भी आरोपी कानून के हत्थे नहीं चढ़ पाया है.

ये भी पढ़ें-सिवान में ग्रामीण बैंक से 26 लाख की लूट, प्रत्यक्षदर्शी महिला ने कहा- 'अपराधी बोले चुपचाप बैठो, नहीं तो..'

हथियार के बल पर लूट:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बंधन बैंक कर्मी अमित कुमार और प्रीतम कुमार दिघरी से मवैया गांव के तीन स्वयं सहायता समूह के ग्रुप से पौसा कलेक्शन कर गेड़ाबाड़ी स्थित बंधन बैंक कार्यालय आ रहे थे. इसी दौरान मवैया गांव के समीप पूर्व से घात लगाए बैठे बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मियों पर अचानक हमला बोल दिया. बाइक के रोकते ही दो बाइक पर सवार चार बदमाशों में से तीन बदमाशों ने हथियार दिखाकर डिक्की में रखा नगद रुपये निकाल लिये और चलते बने. बदमाशों ने करीब 1 लाख 25 हजार 875 रुपये लेकर फरार हो गये. वारदात के बाद पीड़ित ने थाने में इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी: घटना के संबंध में कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह (Kodha SHO Rupak Ranjan Singh) ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुट गई है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधी कानून के शिकंजे में होंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details