कटिहार: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बुधवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड स्थित कामाख्या ड्रग एजेंसी में हथियार के बल पर अपराधियों ने 80 हजार रुपए लूट लिए. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दुकानदार और व्यवसायीको पीटकर जख्मी कर दिया.
कटिहारः हथियार के बल पर दवा दुकान में 80 हजार की लूट - एसडीपीओ अमरकांत झा
नगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड स्थित दवा दुकान से बदमाशों ने हथियार के बल पर 80 हजार लूट लिए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना स्थानीय नगर थाना को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जारी है छापेमारी
मौके पर मौजूद कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने पिस्टल सटाकर व्यवसाय से लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों का चेहरा ढंका हुआ था. पुलिस को सूचना देने में व्यवसाय ने थोड़ी विलंब कर दी. फिर भी पुलिस पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है. अपराधियों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है.