कटिहार: जिले में महानंदा नदी पर बना सड़क बांध अपने जर्जर हालातों की वजह से राहगीरों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है. 1972 में निर्माण के बाद से इस सड़क बांध पर न तो कभी मरम्मती हुई और न ही मिट्टी भरे गए. ऐसे में सड़क पर उग आये बड़े-बड़े गड्ढे हादसे को दावत दे रहे हैं.
जर्जर हालात में सड़क बांध
प्राणपुर प्रखंड के काठघर पंचायत इलाके में महानंदा नदी के किनारे लोगों के आवागमन के लिये सड़क बांध बनाया गया है. बताया जाता हैं कि यह जिले के अमदाबाद प्रखंड इलाके को सीमावर्ती पूर्णिया जिले से जोड़ता हैं. सोलह फीट चौड़े इस बांध सड़क की बदकिस्मती यह है कि जब से इस सड़क बांध का निर्माण हुआ है. उसके बाद इस पर न तो कभी मरम्मती हुई और न ही कभी मिट्टी भरी गई. सड़क के पक्कीकरण के उखड़ जाने की वजह हालात जर्जर हो चुके हैं. जिससे वाहनों को चलने में काफी परेशानी होती हैं.