कटिहारःगंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि (Flood In Ganga River) से कटिहार के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. अमदाबाद प्रखंड (Amdabad Block) के कई गांवों में पानी फैल जाने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं, बाढ़ का पानी (Flood Water) हर पल नए इलाकों को अपनी जद में ले रहा है.
इसे भी पढ़ें- IPL खेलना छोड़िए नीतीश जी... बताइए कि बाढ़ पीड़ितों को अब तक क्या मिला?: पुष्पम प्रिया चौधरी
बाढ़ की चपेट में आने से दुर्गापुर पंचायत के गोविंदपुर ढलान के पास सड़क कट गई है, जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर सड़क पहली बार नहीं कटी है. पिछले साल भी यह सड़क सैलाब में बह गई थी.
"जिस जगह पर सड़क कटी है, वहां बीते साल भी सड़क बह गई थी. उस समय स्थानीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने लोगों को पुल बनाने का आश्वासन किया था, लेकिन किसी तरह मिट्टी से भरकर कामचलाऊ बना दिया. लोगों को इस सड़क के फिर से बह जाने की आशंका थी, और इस सैलाब में यह सड़क बह गई."-मो.असलम, ग्रामीण