बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार-बंगाल को जोड़ने वाली सड़क NH-81 का हाल बेहाल, 8 सालों से निर्माण कार्य अधूरा - road connecting bihar and bengal is incomplete

बिहार और बंगाल को जोड़ने वाली सड़क एनएच 81 का काम पिछले 8 सालों से रूका हुआ है. करीब 600 मीटर में पक्की सड़क नहीं बनी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

road connecting of Bihar and Bengal to NH-81 is incomplete in katihar
road connecting of Bihar and Bengal to NH-81 is incomplete in katihar

By

Published : Dec 15, 2020, 3:49 PM IST

कटिहार:कहने को तो कटिहार गेड़ाबाड़ी-मालदा सड़क नेशनल हाईवे है, लेकिन इस सड़क की हालत ग्रामीण सड़कों से भी बदतर है. लाभा के पास 600 मीटर पक्की सड़क नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इस सड़क का निर्माण पिछले 8 सालों से हो रहा है. लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है.

2012 में तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने एनएच 81 का शिलान्यास किया था. उम्मीद जताई गई थी कि इस सड़क के निर्माण से व्यवसाय में बढ़ोत्तरी होगी. वहीं, लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा. साथ ही क्षेत्र का विकास होगा. लेकिन सारी उम्मीदों पर 600 मीटर तक सड़क नहीं बनने के कारण पानी फिर गया है. बरसात के दिनों में हल्की सी बारिश में भी यह सड़क पानी से लबालब भर जाता है. इससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है.

रूका हुआ एनएच का निर्माण कार्य

'नहीं देता कोई भी ध्यान'
सड़क निर्माण को लेकर लोगों ने कहा कि एनएच निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं होने की वजह से सड़क नहीं बन पाया है. वहीं, पथ निर्माण विभाग के अधिकारी भी लापरवाही बरतते हैं. कोई भी जनप्रतिनिधि बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं. कई बार इस सड़क के बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पेश है रिपोर्ट

'नए साल में होगा निर्माण कार्य पूरा'
इस सड़क के निर्माण को लेकर कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि लाभा के 600 मीटर सड़क निर्माण कार्य रूका हुआ है. लेकिन वो जमीन जिला परिषद और स्थानीय लोगों की है. अधिग्रहण का कार्य नहीं हो पाया है. इसी वजह से सड़क निर्माण में दिक्कतें आ रही है. विभाग को इस बारे में अवगत करवाया गया है. जल्द ही इसे पूरा लिया जाएगा. उम्मीद है कि नए साल में सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details