कटिहारःबिहार में बाढ़ के विकराल रूप से स्थिति गंभीर होती जा रही है. नेपाल के जरिए छोड़ा गया पानी कटिहार के ग्रामीण इलाकों में पहुंच चुका है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं वहीं बाढ़ प्रभावित डंडखोरा प्रखंड के लोरी गांव में बाढ़ की वजह से पचास फीट सड़क पानी से बह गई है. जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई अधिकारी पीड़ितों की मदद को नहीं पहुंचा है.
कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
कटिहार के डंडखोरा प्रखंड के नोडी गांव में बाढ़ का पानी फैल चुका है. पानी के आने से लोहड़ी सड़क टूटकर पानी में बह गई है. जिससे गांव का प्रखंड मुख्यालय से सड़क सम्पर्क भंग हो गया. यह सड़क लोगों के आने-जाने का एकमात्र रास्ता था जो प्रखण्ड मुख्यालय को जोड़ता था. सड़क के पानी में बह जाने के कारण करीब पांच हजार लोगों की आबादी बाढ़ में फंस गई है.